0 टीपी नगर, पाल्म मॉल, मुख्य मार्ग में हर दिन अव्यवस्था
कोरबा। टी.पी. नगर स्थित Palm Mall परिसर एवं उसके आसपास मुख्य मार्ग पर अव्यवस्थित पार्किंग एवं यातायात बाधा की समस्या के निराकरण हेतु थाना सिविल लाइन रामपुर में एक समन्वय बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पुलिस विभाग, नगर निगम, राजस्व विभाग एवं यातायात शाखा के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। उपस्थित अधिकारियों में नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा, जोन प्रभारी नगर निगम, तहसीलदार कोरबा, थाना प्रभारी सिविल लाइन रामपुर, यातायात शाखा एवं संबंधित चौकी प्रभारी शामिल रहे।
बैठक के दौरान निम्न प्रमुख निर्णय लिए गए—

• Palm Mall के सामने एवं आसपास मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से खड़े वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
• निर्धारित पार्किंग स्थल का उपयोग सुनिश्चित कराने हेतु मॉल प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
• यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए नियमित पेट्रोलिंग एवं यातायात पुलिस की तैनाती की जाएगी।
• आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए चेतावनी बोर्ड एवं संकेतक लगाए जाएंगे।
• नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने एवं मार्ग को सुगम बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
नगर पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि शहर में यातायात व्यवस्था एवं आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई जारी रहेगी। बैठक में सीएसपी के अलावा तहसीलदार दीपक पटेल, सिविल लाइन प्रभारी नवीन पटेल, नगर निगम से अखिलेश शुक्ला, जोन प्रभारी विकास शुक्ला, पाल माल के नितेश सिंह, अनिकेत पांडेय, ट्रैफिक ASI मनोज राठौर, सीएसईबी चौकी से एएसआई महिपाल सिंह उपस्थित थे।






