कोरबा। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत अग्रसेन मार्ग स्थित साईं कुंज निवासी एवं कंप्यूटर जोन के संचालक अमित अग्रवाल के लापता हो जाने से परेशान परिजनों और उनके शुभचिंतकों को बड़ी राहत मिली है। कोतवाली टीआई मोतीलाल पटेल ने बताया कि बैतूल जिले में उनके सकुशल होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस की एक टीम उन्हें कोरबा लाने के लिए रवाना कर दी गई है। अमित अग्रवाल इस तरह से बिना किसी को कुछ बताए घर से क्यों निकल गए थे, यह बात उनके कोरबा लौट कर आने के बाद ही पता चल सकेगी।
गौरतलब है कि 8 सितंबर को सुबह 10:34 बजे वह अपने घर से निकले और करीब 11:45 बजे पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में देखे गए, इसके बाद से वह कहीं नजर नहीं आये। उन्होंने अपना मोबाइल, पर्स आदि जरूरी सामान भी घर पर छोड़ दिया जिसके कारण परिजनों की चिंता और बढ़ गई थी। अमित अग्रवाल के इस तरह से कहीं चले जाने/ लापता हो जाने से उनके शुभचिंतक भी काफी परेशान थे और थाना में सूचना देने के साथ ही अपने-अपने स्तर पर पता तलाश में जुटे हुए थे।