0 बेतरतीब खड़े भारी वाहनों के पहिए लॉक किए यातायात अमले ने
कोरबा। सड़क दुर्घटनाओं के ग्राफ को बढ़ते हुए देखकर विभिन्न क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस ने अभियान संचालित करने के साथ कार्रवाई तेज की है। सड़क के किनारे असुरक्षित रूप से खड़े वाहनों को लॉक किया गया और पेनाल्टी भी लगाई गई। आगे भी इस तरह की कार्रवाई करने की बात की गई है। यातायात पुलिस विभाग ने नो पार्किंग के मामलों में इस साल 2025 में अब तक कुल 1647 प्रकरण दर्ज कर कुल 4 लाख 94 हजार 100 रुपये का समन शुल्क वसूल किया है।
ट्रैफिक पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत अनेक ट्रेलर गाड़ियों पर लॉक लगाया और पेनाल्टी की। मेजर ध्यानचंद चौराहा, रुमगारा और सर्वमंगला चौराहे के आसपास सड़क के किनारे इस कार्रवाई को किया गया। ट्रेलर गाड़ियों को उनके ड्राइवरों ने यहां पर असुरक्षित रूप से खड़ा कर दिया था, जबकि यह व्यस्त क्षेत्र है और ऐसी स्थिति में दुर्घटना की आशंका मजबूत रहती है। इसके अलावा मालवाहक वाहन पर सवारी बैठाने पर 2300 रुपए समन शुल्क लिया गया।
लापरवाही पूर्ण तरीके से नो पार्किंग में वाहन खड़ी करने के कारण विभिन्न क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं के पीछे ऐसे फैक्टर सामने आ चुके हैं। ऐसे मामलों में आवागमन करने वाले लोगों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। पिछले कुछ महीना में हुए रोड एक्सीडेंट की समीक्षा करने के साथ ट्रैफिक पुलिस ने इस दिशा में ध्यान दिया।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन व ट्रैफिक डीएसपी डीके सिंह,निरीक्षक तेज कुमार यादव के मार्गदर्शन में एएसआई मनोज राठौर, रामनारायण रात्रे व मैदानी अमले के द्वारा कार्रवाई की गई। इस कड़ी में अनेक ट्रेलर वाहनों को लॉक किया गया। नियम विरुद्ध पार्किंग के लिए कार्रवाई हुई। पुलिस ने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधान के अंतर्गत शहरी और अन्य क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करने के लिए इस प्रकार के कदम लगातार उठाए जाते रहेंगे। पुलिस का यह भी कहना है कि वर्ष 2024 में हुए सड़क हादसों और उनमें नुकसान के अनुपात में इस वर्ष अब तक की घटनाओं में काफी कमी आई है और कैजुअल्टी भी कम हुई है। इन सबसे अलग हटकर पुलिस का प्रयास इस बात को लेकर है कि शून्य दुर्घटना लक्ष्य के साथ एक सुरक्षित आवागमन को बहाल करने के लिए काम करें।