कोरबा-कटघोरा। वर्ष 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहादत देने वाले कोरबा की माटी के वीर क्रांतिकारी शहीद सीताराम कंवर की स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए उनकी मूर्ति स्थापना की जा रही है। स्थल पर भूमिपूजन एवं शिलान्यास आज 7 सितंबर, रविवार को किया जाएगा। यह कार्यक्रम रामपुर चौक बायपास कटघोरा (चकचकवा के पास) में दोपहर 3 बजे से आयोजित होगा।
इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम (पाली-तानाखार) शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत रामपुर के सरपंच प्रदीप सिंद्राम करेंगे। कार्यक्रम में छत्रपाल सिंह कंवर, केंद्रीय अध्यक्ष सातगढ़ कंवर समाज; विद्वान सिंह मरकाम, जिला पंचायत सदस्य कोरबा तथा पुराण सिंह कंवर, इकाई अध्यक्ष घरीपखना इकाई सातगढ़ कंवर समाज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा सर्व आदिवासी समाज, जिला कोरबा के सदस्य भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
🫡 बलिदान की स्मृति
समाजजन का कहना है कि यह आयोजन केवल एक मूर्ति स्थापना नहीं, बल्कि शहीदों के बलिदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का संकल्प है। शहीद सीताराम कंवर ने 1857 की क्रांति में अंग्रेजी शासन के खिलाफ संघर्ष करते हुए प्राणों की आहुति दी थी। उनका योगदान आदिवासी समाज ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के स्वतंत्रता संग्राम के लिए प्रेरणास्रोत है। आयोजकों ने बताया कि यह दिन आदिवासी समाज के लिए ऐतिहासिक होगा। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण, सामाजिक संगठन और विभिन्न वर्गों के लोग शामिल होकर इस पुनीत कार्य के साक्षी बनेंगे।