0 आयुक्त के निर्देश पर कार्रवाई करने jcb लेकर पहुंचे थे निगम कर्मी
कोरबा। नगर पालिक निगम के कोरबा जोन अंतर्गत आने वाले मुख्य शहर और खासकर इतवारी बाजार की ओर जाने वाले मार्ग व तिराहा पर किये गए अतिक्रमण को हटाने आज सुबह निगम का अमला jcb लेकर पहुंचा। यहां मुख्य मार्ग पर वर्षों से यह अव्यवस्था बनी हुई थी जिसके संबंध में निगम के जोन अधिकारी 2 अप्रैल को इन्हें नोटिस देकर भूल गए थे। हमने इस बावत समाचार के माध्यम से निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय के संज्ञान में लाया। उन्होंने इस पर एक्शन लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। फलस्वरूप आज शुक्रवार को सुबह अतिक्रमण रोधी अमले ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। इस दौरान हल्के विरोध का सामना जरूर करना पड़ा किन्तु सुगम आवागमन हेतु जनहित में सख्ती दिखाई गई। इन्हें कहा गया है कि दुबारा सड़क पर अतिक्रमण न करें अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस अति आवश्यक कार्रवाई ने परेशान जनता को बमुश्किल कुछ घण्टे की ही राहत दी। अमले के जाने के कुछ घण्टे बाद फिर से वहीं ठेले खड़े हो गए।
0 पूर्व के अधिकारियों की बदौलत बदसूरत हुआ शहर,बढ़ा बेतहाशा अतिक्रमण
यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि पूर्व के निगम अधिकारियों यहां तक की पदस्थ होने वाले कई आयुक्तों की प्रशासनिक कमजोरी और निगम क्षेत्र में नियमित मॉनिटरिंग नहीं होने का पूरा-पूरा फायदा अतिक्रमणकारियों ने, अवैध निर्माण करने वालों ने जमकर उठाया है। उन्होंने कभी व्यवस्था बनाने की सख्त कोशिश ही नहीं की। वर्षों से एक ही स्थान पर जमे रहकर प्रशासनिक कसावट की जड़ में मट्ठा डालने वाले चंद अधिकारियों के संरक्षण में शहर क्षेत्र का अव्यवस्थित विकास तेजी से हो रहा है। जोन स्तर पर भी घोर अनदेखी का फायदा उठाकर अतिक्रमण आज भी जारी है? प्रशासनिक व्यवस्था में यह बड़ा ही दुर्भाग्य जनक पहलू है कि यदि कोई व्यक्ति पूरे नियम कायदे के साथ अपने निर्माण के लिए आवेदन और अन्य प्रक्रियाओं को पूर्ण करने की कोशिश करता है तो उसके जूते घिस जाते हैं लेकिन अवैधानिक कार्य करने वालों को किसी भी तरह का कष्ट नहीं उठाना पड़ता। शहर क्षेत्र और विभिन्न वार्डों में चंद जनप्रतिनिधियों की मेहरबानी और नोटों की चमक दिखाकर वह एक मंजिला से लेकर दो और तीन मंजिला इमारत तक खड़ी कर लेते हैं, यहां तक की सड़क से लेकर नालियों के ऊपर भी निर्माण देखने को पिछले कई वर्षों में मिला है और यह सिलसिला बदस्तूर जारी है।