0 बाल-बाल बचे ऑपरेटर का उपचार जारी
कोरबा। कोरबा जिले में संचालित एसईसीएल की मानिकपुर खदान में बुधवार रात 12 बजे एक होल पैक डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। खदान में दौड़ते डंपर का पिछला हिस्सा चक्के सहित अलग हो गया और बैलेंस बिगड़ने से ऑपरेटर त्रिभुवन राज घायल हो गया।
बताया गया कि यह हादसा डंपर का ज्वाइंट होल पैक टूटने से हुआ और पिछले दो पहिए अलग होकर फेंका गए और तेज झटके के साथ डम्पर थम गया। घायल ऑपरेटर त्रिभुवन राज ने किसी तरह वाहन से नीचे उतरकर खुद को सुरक्षित किया। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इधर हादसे की सूचना मिलते ही एसईसीएल मानिकपुर परियोजना के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। बताते चलें कि जिले के कोयला खदानों में यह कोई पहला हादसा नहीं है। इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें जानें भी गई हैं। इस घटना ने एक बार फिर खदान में संचालित होने वाले सभी तरह के वाहनों के मेंटेनेंस और रख-रखाव पर सवाल उठा दिए हैं।