0 सरेशाम कोरबा शहर और पॉश इलाके में हुई वारदात
कोरबा। कोरबा शहर में सरेशाम आधा घंटे के भीतर चैन स्नेचिंग की दो वारदातों को बाइक सवार दो युवकों द्वारा अंजाम दिया गया। वारदातों को अंजाम देने वालों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक पहली वारदात कोतवाली थाना अंतर्गत सीतामणी मुख्य मार्ग में गणेश पंडाल के पास हुई। वारदात दिनाँक 05 सितम्बर को शाम 06:54 बजे व्यवसायी अशोक अग्रवाल (गीता एजेंसी) की पत्नी घर के सामने गणेश पंडाल में प्रसाद लेने गई थी। समिति वालों ने 7 बजे के बाद प्रसाद वितरण की बात कही तब वापस अपने घर तरफ आ रही थी कि उसी समय एक मोटर सायकल में दो अज्ञात व्यक्ति जिसमें ड्रायवर हेलमेट पहना हुआ था और पीछे बैठा एक व्यक्ति अपने सिर में गमछा लपेटा हुआ था, आये और गले में पहने सोने का चैन जिसमें सोने का लोकेट था, उसे झपट मार कर छीन कर भाग गये। घटना के बारे में बेटे दीपेश अग्रवाल एवं पति अशोक अग्रवाल को बतायी।
इस वारदात के ठीक बाद सम्भवतः इन्हीं अपराधियों ने सिविल लाइन थाना अंतर्गत आरपी नगर में दशहरा मैदान के पास एक और चैन स्नेचिंग को अंजाम दिया। प्रार्थिया संगीता श्रीवास्तव पति मनोज कुमार श्रीवास्तव, निवासी-एम.आई.जी-34, आर.पी. नगर घटना दिनांक 05 सितम्बर को शाम 7:30 बजे जब दशहरा मैदान के पास से पैदल जा रही थी, तभी दो व्यक्ति मोटर सायकल से अचानक आये और उसके गले में पहने हुए सोने के चैन को छीनकर भाग गये। सिविल लाइन थाना में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध जुर्म दर्ज कर तलाश की जा रही है।