0 आषाढ़ शुक्ल दशमी को गुंडिचा मंदिर से अपने घर लौटेंगे भगवान जगन्नाथ, वापसी यात्रा की तैयारी
कोरबा। भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की वार्षिक वापसी रथयात्रा ज्येष्ठ शुक्ल दशमी 5 जुलाई शनिवार को श्रद्धा मानता और परंपरा के साथ निकाली जाएगी। कोरबा नगर के नगर के गुंडिचा मंदिर से 10 दिन की मेहमानी करने के बाद भगवान अपने मुख्य मंदिर दादर खुर्द पहुंचेंगे।
इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूजन, भंडारा और रथ यात्रा शामिल हैं। आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि रथ यात्रा से पूर्व प्रातः 9 बजे से पूजन प्रारंभ होगा। उसके उपरांत दोपहर 1 बजे से भंडारा और फिर शाम 4:30 बजे से श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा भ्रमण शुरू की जाएगी।
आयोजन का प्रबंध करने वालों ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भगवान जगन्नाथ जी की कृपा से ग्राम में शांति, समृद्धि और भक्ति का संदेश फैलाना है। सभी श्रद्धालुजनों एवं ग्रामीणों से इस पुण्य अवसर पर सपरिवार उपस्थित होने की अपील की गई है। भगवान की वापसी यात्रा को लेकर श्री राम जानकी मंदिर, जनकपुरी मोहल्ला, दादरखुर्द में सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। यह बताना आवश्यक होगा कि 126 में वर्ष में यह पर्व आयोजित किया गया है।