👉🏻 पुलिस चौकी के बगल ही भिड़ गए तब प्रभारी ने दिखाई तत्परता
🫵🏻 किशोरों और युवाओं में बढ़ती हिंसक प्रवृत्ति समाज व परिवार के लिए चिंताजनक
👉🏻 बात-बात पर चाकू-छुरी चलाना आम बात होने लगी
कोरबा। जरा सी बात क्या हुई या किसी घटनाक्रम ने इगो हर्ट किया तो बात-बात पर चाकू-छुरी चल जा रही है। कोरबा शहर व जिले की आबोहवा अपराधी घटनाक्रमों को लेकर तेजी से बिगड़ रही है। युवा होते किशोरों और युवाओं में बढ़ती आपराधिक प्रवृत्ति न सिर्फ समाज बल्कि उनके परिजनों के लिए भी चिंता का विषय है कि आखिर यह पीढ़ी किस ओर जा रही है? कच्ची उम्र में आकर्षण से बढ़ता प्रेम- मोहब्बत, दोस्ती-यारी और नशा की आगोश में आते इन कई युवाओं के द्वारा और छात्र जीवन में रहते हुए किशोरावस्था में अपने कदम अपराध की तरफ ले जाए रहे हैं। यह उनके लिए उचित नहीं, फिर भी क्षणिक आवेश और दोस्ती का फर्ज निभाने के चक्कर में अपराध के दलदल में फंस रहे हैं। ऐसे घटनाक्रमों को लेकर परिजनों को चाहिए कि वह अपने बच्चों पर कड़ी नजर और निगरानी रखें। उनके दोस्तों और गतिविधियों पर भी कड़ी निगाह रखने की आवश्यकता बन पड़ी है। ऐसी बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस भी चिंतित है।
ताजा घटनाक्रम जो पंप हाउस क्षेत्र में दिनदहाड़े घटित हुआ, उसे लेकर एकबारगी यह चिंता लाजिमी है।
👉🏻घटनाक्रम कुछ इस तरह हुआ कि
एक मामले का प्रार्थी (आरामशीन कोरबा सिविल लाइन थाना निवासी) घटना दिनांक 23 जनवरी को अपने दोस्त के साथ मिनी गोवा राताखार घूमने गया था। वापस घर आते वक्त पंप हाउस मके अपने दोस्त के साथ रुका था। उसी समय चाकूबाजी का मुख्य आरोपी के द्वारा उसे फोन कर मिलने के लिये बुलाया और कहां हो कहकर पूछा, प्रार्थी ने कहा- तुमको नहीं जानता हूं, मै पंप हाउस में हूं, तो कुछ ही देर में आरोपी अपने के साथ कई मोटर सायकल में आ गया और पंप हाउस पानी टंकी के पास घेरकर गाली-गलौच करते हुये तुम बहुत ज्यादा उडता है, सांड हो गया है तुझको जान से ही मारकर खत्म कर देंगे कहकर हाथ-मुक्का, बेल्ट, पंच से मारपीट करने लगे। प्रार्थी को जान से मार देने चाकू से कई बार गर्दन, पीठ, सीना पेट में प्राणघातक हमला किया है। कुछ लोग बीच बचाव किये।
👉🏻दूसरे पक्ष का प्रार्थी पंपहाउस में रहता है और कक्षा 11 वी में पढता है। दोपहर करीबन 12:30 बजे पंप हाउस कांटा घर के पास में वह दोस्तों के साथ खड़ा था कि यहां पहुंचे लड़कों में से एक ने चाकू दिखाया और आपस में तू-तू मैं-मैं हो गया और आपस में झगडा पर वह बीच -बचाव किया तो लड़कों ने गाली- गलौच करते हुए हाथ-मुक्का से मारपीट किया।
👉🏻 मामला जब पुलिस चौकी पहुंचा तो यहाँ चौकी के बगल में ही लड़के आपस भिड़ने लगे जिसकी जानकारी होते ही प्रभारी में तत्परता दिखाई और विवाद शांत कराया।
👉🏻 विधि से संघर्षरत 7 बालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही
दूसरी तरफ घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उनके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाइन कोरबा, चौकी सीएसईबी एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित विवेचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर नुकीला वस्तु से हमला करने की घटना को अंजाम देने वाले विधि से संघर्षरत बालकों को चिन्हित कर तलब किया गया। पुलिस टीम की अब तक की कार्यवाही में कुल 7 विधि से संघर्षरत बालकों के विरुद्ध किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की गई। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त नुकीला वस्तु, मारपीट में उपयोग किए गए अन्य सामान एवं घटना से संबंधित मोबाइल फोन को बरामद किया गया है। प्रकरण में विधि अनुसार धारा 109(1), 296, 351(3), 191(3) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। घटना में संलिप्त अन्य फरार आरोपियों की पहचान कर उनकी पता-तलाश की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
🙏🏻 पुलिस की अपील
कोरबा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के विवाद को हिंसक रूप न दें तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। कानून व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई जारी रहेगी।*










