0 मामला वार्ड 61 सर्वमंगला नगर दुरपा का
कोरबा। पिछले दिनों नगर पालिक निगम कोरबा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 61 के अंतर्गत आने वाले शासकीय पूर्व् माध्यमिक शाला दुरपा के शिक्षक भानु यादव को शिकायत पर जांच के बाद निलंबित कर दिया गया। इस निलंबन के बाद वार्ड की राजनीति एक बार फिर बालू चोरी के मामले से जोड़ते हुए गरमा गई है।
वार्ड के सोशल मीडिया पर यह मामला काफी सुर्खियों में है और चर्चा में भी। शिक्षक भानु यादव के निलंबन को लेकर वार्ड के कुछ लोगों का कहना है कि सच्चाई के साथ लड़ते-लड़ते यादव गुरुजी राजनीति का शिकार हो गए। सार्वजनिक जगह पर शराब पीने से रोकने वाला शराबी बना दिया गया। उसके खिलाफ शिकायत कर निलंबन की कार्रवाई कर दी गई जिससे बच्चों का भविष्य प्रभावित होगा। दूसरी ओर लोग इस बात को लेकर भी तीखी टिप्पणी कर रहे हैं कि वार्ड में खुद बीजेपी कार्यकर्ता, विधायक प्रतिनिधि बालू की चोरी कराएं तो गलत नहीं…। वे भाजपा को जिताने पर पछताने की बात भी रहे हैं।

0 पढ़ें सम्बन्धित समाचार