कोरबा। नगर व जिले में बढ़ती चोरी की वारदातों के बीच सप्तदेव मंदिर परिसर में चोरी करने का प्रयास किया गया।
जानकारी के मुताबिक सीतामणी चंडिका मंदिर निवासी सालिक राम यादव मुख्य मार्ग में संचालित अशोक एन्ड कंपनी में गार्ड की नौकरी करता है।18 जनवरी की रात्रि में सप्तदेव मंदिर के सामने चौकीदारी कर रहा था कि प्रात: लगभग 4 से 4.30 बजे के मध्य एक अज्ञात व्यक्ति मुंह को कपड़ा से बांधे हुए सप्तदेव मंदिर परिसर में घुसकर चोरी करने का प्रयास कर रहा था। उसे देखने के बाद रोकने व पकड़ने का प्रयास किया तो छुड़ा कर भाग गया एक अन्य गार्ड राजेश गोंड भी घटना के समय उपस्थित था। कोतवाली में सालिक राम यादव की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 331(2), 62-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
KORBA:सप्तदेव मंदिर में घुसा चोर,गार्ड से छुड़ा कर भागा





