👉🏻 यातायात अमला लगातार कर रहा कार्रवाई
कोरबा। नव वर्ष की पूर्व रात्रि सड़क पर हुड़दंग करते हुए कार चलाने एवं कार में हूटर लगाकर पुलिस के सायरन की तरह बजाते हुए लोगों को परेशान करने वाले चालक पर यातायत नियमों के तहत कार्रवाई की गई है।
कार क्रमांक CG 12 BB 9917 के चालक द्वारा इस हरकत को अंजाम दिया गया। निहारिका क्षेत्र की सड़क पर तेज रफ्तार से कार चलाते हुए हूटर बजाकर हलाकान करने का
मामला संज्ञान में आने के उपरांत यातायात पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई। शिवा राठौर पिता मुकेश कुमार निवासी पथर्रीपारा के विरुद्ध कार में ब्लैक फिल्म, हूटर लगा कर यातायात नियम का पालन नहीं करने पर 4300 रुपए का फाइन काटा गया। यातायात ASI मनोज कुमार राठौर ने बताया कि एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए फिल्म और हूटर को निकालने के लिए शिव राठौर के घर से कार लेकर यातायात थाना लाया गया। श्री राठौर ने कहा है कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
KORBA:घर से कार लाकर निकाला हूटर,उतारी ब्लैक फ़िल्म





