कोरबा। पिछले दिनों एक प्रसूता की मौत के बाद से सुर्खियां बटोर रहे रिसदी मार्ग में संचालित श्वेता हॉस्पिटल के खिलाफ आए दिन प्रदर्शन हो रहा है और मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा जा रहा है। इस अस्पताल को बंद करने की भी मांग लोगों ने उठाई है।
इस बीच जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी ने अपनी टीम के साथ श्वेता हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। अवलोकन के दौरान नर्सिंग होम एक्ट के तहत कई तरह की खामियां पाई गई जिनका पालन इस अस्पताल में होता नजर नहीं आया। विभिन्न कमियों को रेखांकित करते हुए श्वेता अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर तत्काल जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। साथ ही कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
