कोरबा-करतला। वन विभाग के मैदानी अमला की निष्क्रियता और उदासीनता के कारण जंगलों के भीतर पेड़ अवैध कटाई का शिकार हो रहे हैं। बड़े पैमाने पर वृक्षों को काटकर उनके टुकड़े-टुकड़े कर एक तरह से चोरी किया जा रहा है लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
करतला वनपरिक्षेत्र अंतर्गत काशीपानी, साजापानी के जंगल में भी अवैध कटाई का मामला सामने आया है। यहां जंगल के भीतर हरे भरे वृक्षों को काट दिया गया है जिसके ठूंठ और कटे हुए अवशेष सहज ही देखे जा सकते हैं। वृक्षों को काटने के बाद यहीं पर छोड़ दिया गया है जिसकी जप्ती विभाग को बनाना चाहिए, लेकिन इसमें भी कोताही बरती जाती है।
0 सभापति सावित्री ने लिया संज्ञान
सावित्री अजय कंवर सभापति जिला पंचायत कोरबा ने अवैध पेड़ कटाई के इस मामले के संज्ञान में आने के बाद वनपरिक्षेत्र अधिकारी करतला को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।