0 बिजली विभाग मुर्दाबाद के भी लगाए नारे
कोरबा। सर्वमंगला चौकी और कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रविवार देर रात बिजली गुल होने की वजह से अक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए और सड़क जाम कर दिया। पहला जाम कुसमुण्डा की तरफ जाने वाले बरमपुर मोड़ के पास हुआ, जहां बरमपुर के लोगों ने बिजली गुल की समस्या को लेकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया।
दूसरी तरफ सर्वमंगला चौक के आगे पुल पार करने के बाद सर्वमंगला पारा में लोगों ने बिजली गुल होने की वजह से पेड़- पौधे सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। ऐसे में इस मार्ग पर आवाजाही करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। इस बीच खबर यह भी है कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से डीएसपीएम की एक यूनिट बंद हो गई है।