कोरबा-करतला। बीमार होने पर जब पत्नी ने पति से इलाज कराने की बात कही तो इलाज कराना दूर, उसके साथ बेरहमीपूर्वक मारपीट को अंजाम दिया गया।
पीड़िता का पति गजपाल दास महंत ग्राम कल्गामार, थाना करतला का निवासी है। वर्ष 2021 में गजपाल दास महंत के साथ सामाजिक रीति रिवाज से विवाह हुआ था। घटना दिनांक 13 सितम्बर को पीड़िता ने अपनी तबीयत खराब होने से अपने पति को बोली कि मेरा तबियत खराब है, ईलाज कराने ले चलो। उसी समय सुबह करीब 10 से 11 बजे के मध्य पति गजपाल ने बोला कि तुम बार- बार ईलाज के लिये अस्पताल ले जाने के लिये बोलती हो, हमारा शादी हुए पांच साल हो गया है, अभी तक बच्चा नहीं दे पा रहीं हो, आज तुझे जान से मारकर खत्म कर दूंगा बोलकर गाली- गलौच कर हाथ-मुक्का तथा लात से मारपीट किया। उसी समय पीड़िता की जेठानी सरोज बाई महंत आ गई और बोली कि इसे घर से निकालो दूसरा शादी कर लाएंगे, बोलकर हाथ- मुक्का, लात एवं चप्पल से मारपीट किये। मारपीट से चोटिल पीड़िता जान बचाकर वहां से भागी और किसी तरह राह चलते व्यक्ति से मोबाईल मांग कर अपने भाई भागवत को फोन कर बतायी। भाई भागवत,यगेन्द्र तथा पिता भरतदास महंत पीड़िता को लेने के लिये आये और मायके ग्राम रतनमहका खरसियां लेकर गये। मायके से लौटी पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी गजपाल दास महंत, सरोज बाई महंत के विरुद्ध धारा 296, 3(5), 351(3), 115(2)-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
KORBA:पत्नी ने इलाज मांगा,जख्म दे दिया पति व जेठानी ने
