0 रात्रिकालीन मुख्यमंत्री कप 2025 स्पर्धा का छाएगा रोमांच
कोरबा। महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत की अगुवाई में 44 वीं छत्तीसगढ़ महिला फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन कोरबा के घंटाघर ओपन थियेटर मैदान में 18 मई से 25 मई तक प्रथम बार रात्रिकालीन होने जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए भारतीय महिला फुटबाल महासंघ,नई दिल्ली के सचिव शेख जावेद ने बताया कि महापौर व छत्तीसगढ़ महिला फुटबाल संघ की अध्यक्ष संजू देवी राजपूत से चर्चा कर यह निर्णय लिया गया है कि गर्मी के कारण उपरोक्त दिवस पर रात्रिकालीन चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। सचिव जावेद ने बताया इस चैंपियनशिप में संभावित टीमें पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, उड़ीसा, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली,तेलंगाना,गुजरात,अरुणाचल प्रदेश,कर्नाटक,असम व मेजबान छत्तीसगढ़ है। सभी खिलाड़ियों के ठहरने व आवागमन की उचित व्यवस्था की गई है।