कोरबा-कटघोरा। जिला पंचायत सदस्य व सभापति के पति से गाली-गलौच करने के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
प्रार्थी रवि रजक पिता शंकर लाल रजक 34 वर्ष, निवासी ग्राम हुंकरा थाना कटघोरा का रहने वाला है। उसकी पत्नी सुषमा रजक जिला कोरबा के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 की जिला पंचायत सदस्य है तथा जिला पंचायत कोरबा की (स्वच्छता विभाग) सभापति है। रवि रजक अपनी पत्नी की अनुपस्थिति में ग्राम पंचायत जवाली के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिनांक 02.09.2025 के रात 12 बजे स्वयं के वाहन से कृष्णा यादव व ड्रायवर वैकट नेटी, चमन यादव के साथ जा रहा था कि ढेलवाडीह गौठान के पास में पहुंचा था कि फोन आया। शिवराज के द्वारा फोन के माध्यम से गाली- गलौच किया गया। रवि का मोबाईल स्पीकर में था जिससे कृष्णा यादव व ड्रायवर वैकट नेटी, चमन यादव भी गली को सुने हैं। गाली देने से रवि की भावना बहुत आहत हुई है। प्रार्थी रवि रजक की रिपोर्ट पर शिवराज के विरुद्ध धारा 296 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।