0 कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश
कोरबा। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 की कार्यवाही प्रारंभ है। निर्वाचन कार्य हेतु विभिन्न पंचायतों के सचिवों को भी कई तरह की जिम्मेदारियां सौंपी गई है।जिम्मेदारी के निर्वाहन में लापरवाही बरते जाने पर सहायक रिटर्निग ऑफिसर पोड़ी-उपरोड़ा ने अपने कार्यक्षेत्र के अंतर्गत पांच सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए हैं।
ग्राम पंचायत पाथा के सचिव मेहंदी हसन को जारी नोटिस में कहा गया है कि पंचायत निर्वाचन हेतु नोडल अधिकारी एस.पी. धुर्वे सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी के द्वारा दिनाँक 26/01/2025 को मोबाईल फोन के माध्यम से निर्देश देने पर आपके द्वारा अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हुये “मुझे डाक लाने के लिए आर्डर कर रहे हो ” कहते हुए जिला निर्वाचन शाखा कोरबा से निर्वाचन संबंधित डाक लाने हेतु निर्देश करने पर कार (वाहन) की मांग की गई तथा डाक लाने से इंकार कर दिया गया। सचिव के द्वारा अवकाश में रहने की बात की गई, लेकिन कब से अवकाश में है, तथा अवकाश स्वीकृति आदेश नहीं बताया गया, अतः अवकाश स्वीकृति आदेश के साथ उपस्थित होने।कहा गया
इसी तरह सचिव मेहंदी हसन का मुख्यालय ग्राम पंचायत पाथा है, जहां वह निवासरत नहीं है, और अपने मुख्यालय से 65 कि.मी. दूर कोरबा में निवास करते है जिससे ग्राम पंचायत में विभागीय/निर्वाचन कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
सचिव का उपरोक्त कृत्य छ.ग. पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के विपरित होते हुये कदाचार की श्रेणी में आता है। कहा गया है कि- क्यों न आपके विरूद्ध छ.ग. पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के प्रावधानों के तहत अनुशासनात्क कार्यवाही किया जावें? अपना स्पष्टीकरण का जवाब अधोहस्ताक्षकर्ता अधिकारी के समक्ष में उपस्थित होकर सप्रमाण तत्काल प्रस्तुत करें। संतोषप्रद जवाब प्राप्त नही होने की स्थिति में अनुशासनात्क कार्यवाही किया जावेगा, जिसके लिये स्वयं जिम्मेदार होंगेI
0 इन सचिवों को भी नोटिस जारी
इसी तरह बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले चार अन्य सचिवों को भी नोटिस जारी किया गया है। इनमें ग्राम पंचायत पतुरियाडांड के सचिव व चुनाव हेतु 1.जोन मुख्यालय मोरगा के प्रभारी शिव चरण सिंह बिंझवार,2. ग्राम पंचायत चोटिया के सचिव एवं जोन मुख्यालय लमना के प्रभारी निर्मल दास मानिकपुरी, 3.ग्राम पंचायत मदनपुर के सचिव व जोन मुख्यालय मोरगा के प्रभारी भरत पटेल एवं 4. ग्राम पंचायत बनखेता के सचिव विशाल सिंह जोन प्रभारी तुमान को भी कारण बताओ सूचना पत्र सहायक रिटर्निग ऑफिसर (पंचायत) के द्वारा जारी किया गया है।
जारी नोटिस में कहा गया है कि नाम निर्देशन हेतु समय 10 बजे अपरान्ह 3 बजे तक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के सहयोग हेतु आपकी निर्वाचन ड्यूटी लगाई गयी है। विगत 02 दिवस से अनुपस्थित रहने के कारण अति महत्वपूर्ण कार्य त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 प्रभावित हो रहा है। इस तरह से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने एवं शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता पूर्वक कृत्य छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के विपरित होते हुये कदाचार की श्रेणी में आता है।