0 15 अक्टूबर का वादा था, अब 25 अक्टूबर तक की मोहलत
कोरबा,कोरबी-चोटिया। जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में बिंझरा से त्रिखुटी रोड निर्माण कार्य में देरी से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम आवेदन देकर चक्का जाम की चेतावनी दी है।
बिंझरा से त्रिखुटी रोड निर्माण के लिए ग्रामीणों के द्वारा 20/09/2024 को बिंझरा बस स्टैंड में पांच सूत्रीय मांगों (बिजली, सड़क, पानी) को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था। उस समय आश्वासन दिया गया था कि 15 अक्टूबर से रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। किन्तु, 15 अक्टूबर बीतने के बावजूद अब तक रोड का कार्य चालू नहीं कराया गया है, जिससे क्षेत्रवासियों में गहरा असंतोष और निराशा है। क्षेत्र की जनता इस स्थिति से परेशान है और इस समस्या का शीघ्र समाधान चाहती है।
आज पुनः नायब तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर अनुविभागीय अधिकारी से अनुरोध किया गया है कि 10 दिनों के भीतर (यानी 25 अक्टूबर से पहले) रोड का कार्य तुरंत प्रारंभ कराने की कृपा करें। यदि ऐसा नहीं होता है, तो मजबूरन 25 अक्टूबर को पुनः बिंझरा बस स्टैंड पर चक्का जाम करना पड़ेगा। ग्रामीणों को उम्मीद है कि शीघ्रता से इस समस्या का समाधान कर इस कदम को उठाने से रोकेंगे।