👉🏻 सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला,बड़े दिनों से ताक में थी पुलिस
बिलासपुर। 25 अक्टूबर 2025 की रात्रि में सिविल लाइन पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि महाराणा प्रताप चौक पास जीनस पैलेस के प्रथम तल के रूम नंबर 01 में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर मौके पर छापामार कार्यवाही की गई, जहाँ 14 व्यक्ति जुआ खेलते हुए पकड़े गए। तत्संबंध में अपराध क्रमांक 1274/25, धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम के तहत थाना सिविल लाइन में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पकड़े गए जुआरियों में भाजपा मंडल अध्यक्ष, भाजपा पार्षद, कांग्रेस पार्षद, पूर्व पार्षद, विधायक का भतीजा सरपंच एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष का पुत्र, प्रतिष्ठित व्यवसायी शामिल हैं। इनके नाम :-
- प्रशांत मुर्ती, 2. नैन साहू, 3.नरेंद्र रात्रे, 4.जाकीर खान, 5.मुन्ना श्रीवास, 6.पवन पाण्डेय,7. कैलाश देवांगन, 8.संतोष, 9. बउवा देवांगन, 10. बल्लू पटेल, 11. क्रेगी मार्टीन, 12. देवांश डोरा, 13. विवेक मिश्रा, 14. विशाल कुमार सभी निवासी बिलासपुर शामिल हैं। जुआरियों के कब्जे से कुल 2 लाख 17 हजार रुपये नगद राशि जब्त की गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह जुआ फड़ कई दिनों से सक्रिय था और इसमें राजनीतिक व कारोबारी वर्ग के लोग नियमित रूप से शामिल होते थे। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।


