कोरबा। राताखार बाईपास मार्ग में जन सहयोग से संचालित जय मां सर्वमंगला गौ सेवाधाम कोरबा द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर गौपूजन का कार्यक्रम किया गया।

इस अवसर पर विषेश रूप से नवनिर्वाचित महापौर संजूदेवी राजपूत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष योगेश जैन, समाजसेवी अशोक मोदी, देवी लाल केडिया, आशीष गोयल, दिनेश पटेल, जगदीश पटेल ने पूजा-अर्चना कर गौ वंशों का आशीर्वाद लिया। समिति के अध्यक्ष रवि सिंह चंदेल ने प्रमुख जनों का स्वागत कर बताया कि यहाँ असहाय,बीमार, जख्मी गौवंश का उपचार व देखरेख किया जाता है।

गौसेवक राजू ठाकुर, आशुतोष गुप्ता, उमंग सोनी, बजरंग दल बरमपुर के गौसेवकों द्वारा इस कार्य में सहयोगी भूमिका निभाई जाती है। राज सिंह ने बताया कि यह गौशाला पूरी तरह जनसहयोग से संचालित हो रही है। इच्छुक सेवाभावी नगरजन यथासंभव योगदान दे सकते हैं,सेवा भी कर सकते हैं।