कोरबा। राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली पंजीकृत संस्था तहफ्फुज़-ए-नामूस-ए-रिसालत एक्शन ट्रस्ट के कोरबा जिला अध्यक्ष मो. न्याज नूर आरबी ने आगामी 5 सितंबर को मनाए जाने वाले बड़े पर्व जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जिले में पूर्ण शराबबंदी लागू करने कलेक्टर के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा है।
युवा नेता ने कहा कि यह वही दिन है जब समस्त मानवता के लिए रहमत बनकर हमारे आख़िरी नबी हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा का जन्म हुआ। यह दिन पूरे अदब और एहतराम के साथ मनाया जाता है और इसमें जिले के कोने-कोने से हज़ारों अकीदतमंद बड़ी संख्या में शरीक होते हैं। इस दिन जिले में भव्य जुलूस-ए-मोहम्मदी निकलते हैं, दरूद व सलाम की महफ़िलें सजती हैं और अमन-ओ-मोहब्बत का पैग़ाम दिया जाता व देश की तरक्की व शांति के लिए दुआएं की जाती है। बुज़ुर्ग, नौजवान, महिलाएँ और मासूम बच्चे तक इस जश्न में शरीक रहते हैं। ऐसे पवित्र अवसर पर शराब जैसी बुराई धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाती है। माहौल खराब कर सकती है और शांति-व्यवस्था पर खतरा बनती है।साम्प्रदायिक सौहार्द और जिले की गरिमा पर विपरीत असर डालती है।
इन कारणों से मांग की गई है कि ईद मिलादुन्नबी के दिन जिले की सभी देशी-विदेशी शराब की दुकानें, ठेके, बार और शराब परोसने वाले प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद किए जाएँ। इस संबंध में सख़्त प्रशासनिक आदेश जारी हों और संबंधित थाना क्षेत्रों को विशेष सतत निगरानी हेतु निर्देशित किया जाए।
जुलूस मार्गों और धार्मिक स्थलों के आसपास नशे से संबंधित किसी भी गतिविधि पर तत्काल कड़ी रोक लगाई जाए।
ज्ञापन सौंपने के अवसर पर मुस्लिम समाज के मो. समशुद्दीन हुसैन, शेख मंसूर, सैय्यद हिशामुद्दीन, मो. सरफराज अली, मो. इरफ़ान मेमन भी मौजूद थे।