0 बिना ड्यूटी मतदान केंद्र में रहकर विरोधी के प्रचार का आरोप, मामला- ग्राम पंचायत रजगामार के वार्ड 5 का
कोरबा-रजगामार। स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 17 फरवरी को कोरबा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत रजगामार में भी मतदान हुआ। वार्ड क्रमांक 5 में ड्यूटी नहीं लगी होने के बावजूद मितानीन दुर्गा सारथी के द्वारा मतदान कक्ष में मौजूद रहकर विरोधी के लिए प्रचार करने का आरोप लगाया गया है। मामले में प्रत्याशी की शिकायत पर मितानिन को नोटिस जारी किया गया है।
जारी नोटिस में रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा है कि- त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025 के तहत् कौशल चौरसिया वार्ड क्रमांक-5 हेतु प्रत्याशी ग्राम पंचायत रजगामार, जिला-कोरवा के द्वारा इस कार्यालय को शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया है कि आप वार्ड क्रमांक 5 की मतदाता हैं, आपकी(मितानीन की) ड्यूटी मतदान केन्द्र कमांक- 97 प्रा०शा० रजगामार कालोनी क.नं.-01 में ड्यूटी नही लगाया गया था, जबकि मतदान केन्द्र 109 में वार्ड 17 हेतु आपकी ड्यूटी लगाई गई थी, जो वार्ड क्रमांक-05 की निवासी होने और विपक्षी उम्मीदवार जितेन्द्र राठौर के प्रमुख समर्थक के रूप में वार्ड क्रमांक-05 में चुनाव प्रचार-प्रसार भी कर रही थी। आपकी(मितानीन की) ड्यूटी वार्ड क्रमांक-05 में नहीं लगाये जाने के वाद भी निर्वाचन ड्यूटी के रूप में कौशल चौरसिया के विरोधी उम्मिदवार के पक्ष में मतदान कराने का उल्लेख शिकायत पत्र में किया गया है।
उक्त शिकायत के संबंध में अपना जावाव 7 दिवस के भीतर इस कार्यालय को उपलब्ध करावें। अन्यथा की स्थिति में आपके (मितानीन के) विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जावेगा / सक्षम प्राधिकारी को पत्र प्रेषित किया जायेगा। जिसके लिए आप(मितानीन) स्वयं जिम्मेदार होंगे।