0 डीआरपी और एमटी पर कार्यवाही से बचने षड्यंत्र करने का आरोप
0 कलेक्टर जनदर्शन में ज्ञापन सौंपकर की गई शिकायत
कोरबा-पाली-हरदीबाजार। मितानिन कार्यक्रम में 20 वर्षों से निस्वार्थ सेवाभाव से काम कर रही एक मितानिन को षड्यंत्र रचकर कार्यक्रम से बाहर कर दिया गया। जांच और वापसी की मांग को लेकर मितानिन और मितानिन संघ पाली ब्लाक ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
पाली विकास खण्ड अंतर्गत हरदीबाजार शिक्षक नगर में मितानिन कार्यकर्ता श्रीमती अनुसुईया राठौर ने पिछले पंचायत चुनाव में जनपद पद के लिए चुनाव लड़ा था। चुनाव से पूर्व अपने मितानिन ट्रेनर(MT) के माध्यम से खण्ड चिकित्सा अधिकारी से चुनाव लड़ने हेतु अनुमति के लिये पत्र लिखा था तथा नियम नही होने पर इस्तीफा माना जाए, उल्लेखित किया था। चुनाव के बाद उन्होंने कार्य में वापसी करने के लिए पुनः आवेदन किया था किंतु उक्त पत्र को फर्जी तरीके से कार्यलय का सील लगाकर मितानिन सेवा से हटाने की बात मौखिक तौर पर कहते हुए पाली ब्लाक के डीआरपी विजय कश्यप, सुनीता कंवर और विमला कलिहारे ने एक राय होकर कार्यक्रम में वापसी कराने के लिए रिश्वत मांगा। रकम नही दे पाने के कारण उसको वापसी कराने के बजाय तीन महीनों तक गुमराह किया जाता रहा उसके बाद 16 मई को अनुसुईया राठौर ने पूरी घटना सहित मितानिनों से ली जाने वाली राशि सहित अनियमितताओं से अवगत कराते हुए कलेक्टर से शिकायत कर दिया था ।
अनुसुईया राठौर ने पुनः जनदर्शन में अपने खिलाफ़ षड्यंत्र और कार्यक्रम में वापसी की मांग करते हुए आवेदन सौपा है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि मुझे मितानिन सेवा कार्य में वापसी की मांग किया था और पूरी घटना से अवगत कराया था कि पाली विकास खंड के मितानिन कार्यक्रम के डी.आर.पी विजय कश्यप,श्रीमती सुनीता कंवर एवं एम टी श्रीमती विमला कलिहारे द्वारा षड्यंत्र रचकर प्रताड़ित करने तथा मितानिन सेवा कार्य से वंचित करने और मितानिनो से अवैध वसूली किया गया है। उन्होंने बताया कि दिनांक ग्राम हरदीबाजार में सुशासन तिहार के लिये आयोजित कार्यक्रम में भी मेरे द्वारा आवेदन जमा कराई गयी थी और ग्राम पंचायत के सरपंच ,उपसरपंच और क्षेत्र के जनपद सदस्य ने भी मुझे मितानिन कार्यक्रम के सेवा कार्य में वापसी कराने के लिए अनुशंसा पत्र जारी किया बी एम् ओ पाली द्वारा 10 दिनों में मुझे मितानिन कार्यक्रम के सेवा कार्य में वापसी कराने का आश्वासन दिया गया किन्तु इस अवधि में मुझे वापसी नहीं कराई गयी और मुझे कार्यक्रम में वापसी नहीं कराने लिए लिए अभी दो दिन पूर्व पुन: डी.आर.पी विजय कश्यप और डी.आर.पी श्रीमती सुनीता कंवर ,एम टी श्रीमती विमला कलिहारे द्वारा षड्यंत्रपूर्वक पाली ब्लाक के दुसरे एम टी को साथ लेकर भोली भाली मितानिनो को दबावपूर्वक कोरे कागज में हस्ताक्षर कराया गया है | मेरे विरुद्ध थाने में भी शिकायत की गई है और मेरे खिलाफ लगातार मितानिनों को भड़काकर मुझे मितानिन कार्यक्रम में वापसी को रोकने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मितानिनों के अधिकार को लेकर वो लगातार आवाज उठाते रही है तथा मितानिनों के आर्थिक शोषण के खिलाफ होने वाले आंदोलन में भागीदारी करती है जिसके कारण ऊपर के डीआरपी एम टी सहित अन्य अधिकारी मुझे कार्यक्रम से बाहर कर देना चाहते हैं यदि सूक्ष्मता से जाँच की जाती है तो इन पर कार्यवाही भी होगी जिसके डर से पूरा षड्यंत्र किया जा रहा है ।
पाली ब्लाक मितानिन संघ ने भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
अनुसुईया राठौर को पुनः कार्यक्रम में मितानिन सेवा में बहाल करने की मांग करते हूए मितानिन संघ पाली ब्लॉक के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा है सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि अनुसुइया राठौर संघ की अध्यक्ष है और संघ को कमजोर करने के लिए ही उन्हें सेवा से अलग करने का षड्यंत्र किया गया इसलिए जांच की मांग करते हुए वापसी के लिए मांग किया गया है ।