0 पाली व पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक में रहती है वोल्टेज की समस्या
कोरबा/पाली- तानाखार। विधानसभा क्षेत्र पाली- तानाखार के पाली एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत गांवों में विद्युत आपूर्ति निरंतर बनाए रखने के लिए विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के मुख्य अभियंता के नाम कोरबा अधीक्षण अभियंता को पत्र लिख कर नवीन विद्युत सब स्टेशन निर्माण करने मांग की है।
विधायक ने अपने पत्र में कहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र पाली- तानाखार अंतर्गत पाली व पोड़ी उपरोड़ा के ग्रामों में विद्युत आपूर्ति की बहुत ही दयनीय स्थिति है। गांवों में केवल कुछ ही घण्टों के लिए विद्युत आपूर्ति किया जाता है। जिससे ग्रामीण/शहरी विद्युत उपभोक्ताओं में प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी है। निम्न जगहों पर विद्युत सब स्टेशन निर्माण की अत्यंत आवश्यकता है। जिसमे पाली विकासखण्ड के ग्राम सिल्ली, ईरफ एवं पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के तानाखार, तुमान, लैंगा और पिपरिया में विद्युत सब स्टेशन निर्माण की स्वीकृति अविलंब प्रदान करें। इसे लेकर विधायक श्री मरकाम ने कहा कि पाली व पोड़ी उपरोड़ा में स्थापित विद्युत सब स्टेशन पर्याप्त नही है। मौजूदा सब स्टेशन ओवरलोड रहते है। इस कारण गांवों में वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। बिजली आपूर्ति भी प्रभावित होती रहती है। उक्त स्थानों पर नए सब स्टेशन निर्माण हो जाने से इन गांवों के हजारों लोगों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति मिलेगी और उन्हें खेती किसानी से जुड़े कार्यों में सहूलियत होगी। इससे क्षेत्र का अपेक्षित विकास होगा। उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए वे ईमानदारी से काम करते रहेंगे और जरूरत के विकास को जन- जन तक पहुँचाने एवं शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने कृत संकल्पित रहेंगे।