0 ध्यानाकर्षण में बताया-विस्थापतों में रोजगार का संकट,नहीं मिल रही प्राथमिकता
रायपुर/ कोरबा। कोरबा जिले के पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने विधानसभा सत्र में ध्यानाकर्षण सूचना के जरिए बांगो बांध विस्थापितों की समस्याओं और पीड़ा को सदन में रखा।
श्री मरकाम ने सदन को बताया कि मिनीमाता हसदेव बांगो बांध से विस्थापित परिवारों को शासन द्वारा मछुआ नीति बनाकर स्थानीय प्रभावित परिवारों को रोजगार से वंचित कर दिया गया है। बांगो बांध में लगभग 100 गांव प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि कोरबा जिला आदिवासी बाहुल्य 5 वीं अनुसूची जिला है, बांगो बांध से सबसे ज्यादा आदिवासी क्षेत्र प्रभावित हुआ है। बांध निर्माण के समय शासन द्वारा स्थानीय लोगों को ही रोजगार हेतु जलाशय में मछली पालन, पर्यटन क्षेत्र में कार्य हेतु आश्वासन दिया गया था, लेकिन शासन द्वारा समय-समय पर नीति बनाकर स्थानीय प्रभावित/विस्थापित परिवारों को प्राथमिकता न देकर बाहरी निजी व्यवसायिक संस्थानों को लाभ पहुंचाने हेतु जलाशय में मछली पालन लीज ठेका दिया जा रहा है, जिसके कारण स्थानीय पीड़ित प्रभावित आदिवासी परिवारों की दयनीय आर्थिक सामाजिक स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है। बांगो बांध में अपना सब कुछ खो देने के बाद भी स्थानीय प्रभावित परिवारों को किसी प्रकार का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है। शासन द्वारा मिनीमाता हसदेव बांगो बांध से प्रभावित एवं विस्थापित डूबान क्षेत्र के परिवारों को जलाशय में स्पष्ट नीति के तहत मतस्य पालन/पर्यटन हेतु प्राथमिकता नहीं देने से विस्थापित/प्रभावित परिवारों एवं क्षेत्र के आम जनता में शासन-प्रशासन के प्रति अविश्वास एवं आक्रोश व्याप्त है।