0 बिलासपुर में ब्रह्मकुमारीज मेडिटेशन ट्रेनिंग सेंटर द्वारा देशभक्ति कार्यक्रम
0 कारगिल युद्ध के योद्धा, परमवीर चक्र विजेता सूबेदार कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव रहे मुख्य अतिथि
बिलासपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मेडिटेशन ट्रेनिंग सेंटर रघु विहार के तत्वाधान में 26 अक्टूबर 2025, रविवार को एक विशेष कार्यक्रम “पराक्रम : एक विजय गाथा (एक शाम शहीदों के नाम) का आयोजन किया गया,जिसका मुख्य उद्देश्य रहा जन-जन में देश प्रेम और शहीदों के प्रति सम्मान पैदा करना।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कारगिल युद्ध के योद्धा, परमवीर चक्र विजेता सूबेदार कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ब्रह्माकुमारी डॉ. रानी एवं लेफ्टिनेंट कर्नल बी.के. विकास चौहान। साथ ही मंच पर उपस्थित रहे माउंट आबू से पधारे यूथ विंग के नेशनल कॉर्डिनेटर बी.के. रूपेश भाई, बी.के. रमा एवं बी.के स्वाती। कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ की गई।

मुख्य अतिथि का स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं एवं भूतपूर्व सैनिक समूह द्वारा किया गया। तत्पश्चात मेजर योगेंद्र सिंह द्वारा शहीद परिवारों, कार्यक्रम में उपस्थित एन.सी.सी कैडेट्स एवं सी.आर.पी.एफ. के जवानों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेंद्र सिंह ने बताया कि किस प्रकार कारगिल युद्ध में अपनी शौर्यता एवं वीरता का प्रदर्शन करते हुए टाइगर हिल पर फतह प्राप्त की। भारत माता की महिमा करते हुए उन्होंने कहा कि “भारत की माताएं ऐसे वीर सपूत पैदा करती हैं जो सीने पर गोली खाते हैं पीठ पर नहीं।” ऐसे भारत के जवानों की महिमा करते हुए उन्होंने कारगिल युद्ध के समय का वर्णन किया एवं टाइगर हिल पर किस प्रकार झंडा लहराया उसकी कहानी सुनाई। साथ ही युद्ध में अपने साथियों की शहादत का मार्मिक दृश्य प्रस्तुत करते हुए उपस्थित श्रोताओं की आंखों को नम कर दिया।

विशिष्ट अतिथि कर्नल विकास चौहान ने बताया कि कैसे राजयोग द्वारा अपने आंतरिक शत्रुओं काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार से युद्ध कर उनपर विजय प्राप्त सकते हैं।
बी.के. रानी ने बताया कि कैसे राजयोग के निरंतर अभ्यास से अपने बालों द्वारा बस-ट्रक आदि खींचकर उन्होंने गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि ” जो मैं खाती हूँ, जो मैं लगाती हूँ वो है मेडिटेशन, मेडिटेशन और मेडिटेशन”।

बी.के. रूपेश ने राजयोग का प्रैक्टिकल अनुभव कराया।
कार्यक्रम का संचालन मेडिटेशन ट्रेनिंग सेंटर के केयर टेकर एवं कार्यक्रम आयोजक समिति के अध्यक्ष बी.के. विकास द्वारा किया गया। बी.के. स्वाती द्वारा स्वागत स्पीच दी गई एवं बी.के. राखी द्वारा परमात्म संदेश एवं ब्रह्माकुमारी संस्था का परिचय दिया गया। कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं बी.के. रमा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में 80 एन.सी.सी. कैडेट्स, 30 CRPF के जवान एवं लगभग 800 श्रोतागण उपस्थित रहे।


