कोरबा-पाली। पाली ब्लाक के ग्राम बिंझरापारा निवासी स्व.गोरेलाल जायसवाल(शिक्षक) की धर्मपत्नी एवं डॉ.महेंद्र जायसवाल, (गोलू) , डॉ.मोनिका जायसवाल की माता श्रीमती बिमला देवी जायसवाल का आकस्मिक स्वर्गवास 12 मई सोमवार को हो गया है। ये नपं पाली के पार्षद दीपक जायसवाल की दादी थीं। इनके निधन के समाचार मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनका अंतिम संस्कार कल दिनांक 13-05-2025 दिन मंगलवार को सुबह 8 बजे महामाया मंदिर के पीछे रतनपुर के मुक्तिधाम में किया जायेगा।
