कोरबा-पाली। नगर पंचायत पाली के प्रतिष्ठित नागरिक व होटल टर्निंग पॉइंट के संचालक चक्रधर सिंह नेटी (मुन्ना ) का शनिवार को प्रातः आकस्मिक देहावसान हो गया। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। उनके निधन की खबर से परिजनों, शुभचिंतकों सहित पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनका अंतिम संस्कार रविवार 2 मार्च को प्रातः 9.30 बजे गृह ग्राम बिंझरापारा में किया जाएगा।
