कोरबा-बांकीमोंगरा। बांकीमोंगरा के प्रतिष्ठित नागरिक व महेश मेडिकल स्टोर्स बांकी मोंगरा के संचालक राजेश पालीवाल एवं मनीष पालीवाल की माता श्रीमती पुष्पलता पालीवाल का 29-30 जुलाई की मध्य रात्रि 1.15 बजे ह्रदय गति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया। निधन के समाचार से परिजनों व शुभचिन्तकों सहित नगरजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनकी अंतिम यात्रा निज निवास (आरामशीन के पास) बाॅंकी मोंगरा से संध्या 4 बजे मुक्तिधाम के लिए रवाना होगी।
