कोरबा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठतम सदस्य व सरस्वती शिक्षण समिति के संस्थापक सदस्य रामगोपाल पाण्डेय का 90 वर्ष की उम्र में दु:खद निधन हो गया है। वे अपने पीछे तीन पुत्र सुनील, सुबोध, पंकज व एक पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। उनके निधन की खबर से शोक की लहर दौड़ पड़ी है। पंप हाऊस झोपड़ी पारा और पावर हाऊस रोड कोरबा में लम्बे समय तक निवासरत रहने के बाद वर्तमान में स्व. रामगोपाल पाण्डेय का परिवार इंदिरा विहार कालोनी गायत्री मंदिर के पीछे टीपी नगर में निवासरत हैं, जहां से उनकी अंतिम यात्रा रविवार 02 मार्च को शाम 4 बजे निवास स्थान से निकलकर मोती सागर पारा स्थित मुक्तिधाम पहुंचेगी। आरएसएस सहित विभिन्न समाजसेवी संगठनों से जुड़े रामगोपाल पाण्डेय के निधन से शोक व्याप्त है।
