🚆 रेल मामलों पर सदन में फिर उठाई कोरबा की आवाज
🚋 स्टेशन उन्नयन और यात्री ट्रेनों की मांगों को दोहराया,पूरा करने रेल मंत्री से मांग
नई दिल्ली/कोरबा। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत अपने संसदीय क्षेत्रवासियों की गंभीर समस्याओं, मांगों और मुद्दों को सदन में प्रमुखता से उठाती आ रही हैं। संसदीय क्षेत्रवासियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं दिलाने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं किंतु बार-बार मिल रहे आश्वासन के बावजूद भी कार्य धरातल पर नजर ना आने से वे चिंतित भी हैं। वे सदन में कोरबा संसदीय क्षेत्रवासियों की मुखर आवाज बनकर हर बार उभर रही हैं।
एक बार फिर उन्होंने कोरबा संसदीय क्षेत्रवासियों को लंबित रेल यात्री सुविधाएं दिलाने की दिशा में अपनी बात मुखरता से रखती हुई नजर आई।
सांसद श्रीमती महंत ने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के अंतर्गत कोरबा रेलवे को सर्वाधिक राजस्व प्रदान करता है लेकिन यहां की आम जनता यात्री रेल सुविधाओं के लिए तरस रही है। रेल सुविधाओं के मामले में कोरबा जिला और संसदीय क्षेत्र उपेक्षित है। रेल मंत्री को कई बार रेल सुविधाओं का विस्तार के लिए पत्र लिखा गया लेकिन रेल यात्री सुविधाओं के मामले में कोरबा ठगा महसूस कर रहा है। कोरबा रेलवे स्टेशन अपग्रेड कर सुविधाओं की वृद्धि के लिए भी कई बार पत्र लिखे हैं। गेवरा रोड स्टेशन में भी सुविधा देने के संबंध में बात रखी गई है किंतु इस दिशा में कोई ठोस कार्य होता नजर नहीं आ रहा है।
सांसद ने कोरबा-गेवरा के मध्य यात्री ट्रेन संचालन, कोरबा स्टेशन में पिट लाइन पूर्ण रूप से चालू करने, बीकानेर-कोरबा-बीकानेर खाटू श्याम व्हाया चूरू-फतेहपुर-शेखावटी होते हुए यात्री ट्रेन का संचालन करने, कोरबा राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस व्हाया चैम्प- रायगढ़ चलाने, तिरुपति-बिलासपुर का विस्तार कोरबा तक करने की मांग की गई है। यह ट्रेन बिलासपुर में 32 घंटे बेवजह खड़ी रहती है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का कोरबा तक विस्तार करने की भी मांग सांसद ने की है। उन्होंने कहा कि कोरबा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत एमसीबी (मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) में भी यात्री सुविधाओं की दरकार है। रेलवे स्टेशन में सुविधा बढ़ाये जाने की जरूरत है। अंबिकापुर से दिल्ली के मध्य ट्रेन का संचालन दो दिन से अधिक करने की आवश्यकता है। रायपुर-अंबिकापुर ट्रेन का स्टॉपेज सुबह में भी करने की आवश्यकता बताई। अंबिकापुर-दुर्ग के मध्य संचालित ट्रेन को रायपुर -नागपुर तक बढ़ाने, बवरीडांड-अंबिकापुर लाइन को डबल करने की भी मांग सांसद ने प्रमुखता से रखी है।



