➡️ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने षड़यंत्रपूर्वक एवं डरा-धमकाकर जमीन रजिस्ट्री एवं 60 लाख की वसूली करने वाले फरार आरोपियों के विरूद्ध की ईनाम की घोषणा
➡️ कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये फरार आरोपियों का पुर्व अपराधिक रिकार्ड के आधार पर गुण्डा बदमाश की सूची में लाने की प्रक्रिया शुरू
➡️ फरार आरोपियो की चल-अचल संपत्ति की जानकारी प्राप्त करने पृथक से प्रतिवेदन जारी करने के पश्चात अग्रिम कार्यवाही

मुंगेली। मुंगेली एसडीओपी मयंक तिवारी ने बताया कि मुंगेली निवासी आयुष प्रताप सिंह उर्फ समीर ठाकुर, आयुष ठाकुर, राजू साहू, सूरज मक्कड, प्रदीप सिंह ठाकुर एवं लवजीत सिंह के द्वारा डरा-धमकाकर छलपूर्वक प्रार्थी सिद्धार्थ बैद पिता स्व. अशोक कुमार बैद उम्र 21 वर्ष निवासी गोल बजार गांधी वार्ड मुंगेली एवं आवेदक की माता की जमीन की अपने साथी के नाम जबरन रजिस्ट्री करायी गयी। चेक एवं बैंक ट्रांजेक्शन के माध्यम से डरा-धमकाकर कुल करीबन 60 लाख रूपये अवैध रूप से छलपूर्वक वसूल किया गया।
प्रार्थी सिद्धार्थ बैद के लिखित आवेदन पर आरोपियों आयुष प्रताप सिंह उर्फ समीर ठाकुर, आयुष ठाकुर, राजू साहू, सूरज मक्कड, प्रदीप सिंह ठाकुर एवं लवजीत सिंह के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 96/2025 धारा 318(4), 308(2), 61, 111, 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण में प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लिया गया एवं संबंधित बैंकों से प्रार्थी एवं आरोपीगण का बैंक स्टेटमेंट प्राप्त किया गया है। विवेचना के दौरान आयुष प्रताप सिंह उर्फ समीर ठाकुर निवासी सेंट जेवियर स्कूल के सामने मुंगेली को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आयुष ठाकुर, राजू साहू, सूरज मक्कड, प्रदीप सिंह ठाकुर एवं लवजीत सिंह के साथ घटना कारित करना स्वीकार करने पर आरोपी आयुष प्रताप सिंह उर्फ समीर को बीएनएसएस की धारा 35 (धारा 41-ए सी.आर.पी.सी.) का पालन किया गया है। प्रकरण के आरोपी प्रदीप सिंह ठाकुर का अग्रिम जमानत न्यायालय से होने तथा प्रकरण के अन्य आरोपी 1. सूरज मक्कड़ निवासी शिक्षक नगर मुंगेली 2. आयुष ठाकुर पिता ओमकार सिंह ठाकुर निवासी 27 खोली रायपुर रोड एसएनजी कॉलेज के सामने मुंगेली 3. राजू साहू निवासी कॉलीमाई वार्ड मुंगेली 4. लवजीत सिंह निवासी विवेकानंद वार्ड मुंगेली (नरेन्द्र मेडिकल के पीछे गली) जो घटना दिनांक से फरार हैं जिनकी लगातार पतासाजी की जा रही है।
-: पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु की 5000 रूपये ईनाम की घोषणा :-
उक्त आरोपीगण की पतासाजी हेतू हर संभव प्रयास किया जा रहा है, लेकिन पता नही चल पा रहा है। उक्त आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु मुंगेली पुलिस अधीक्षक के द्वारा 5000 रूपये ईनाम घोषित किया गया है। आरोपीगण का पता बताने या गिरफ्तार कराने वाले को उचित ईनाम प्रदाय किया जावेगा, सूचना बताने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा।
-: आरोपीगण की पुर्व आराधिक रिकार्ड के आधार पर सूचीबद्ध गुण्डा बदमाश मे लाने की प्रक्रियाः-
प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपियों का पुर्व आपराधिक रिकार्ड के आधार पर गुण्डा बदमाश सूची मे लाने की प्रक्रिया की जा रही है। आरोपीगण सूरज मक्कड़ + 3 अन्य की चल-अचल संपत्ति की जानकारी हेतू पृथक से प्रतिवेदन भेजी गई है, बाद वैधानिक कार्यवाही की गई है।