कोरबा-कटघोरा। नगर पालिका कटघोरा के अध्यक्ष राज जायसवाल को हाई कोर्ट बिलासपुर ने अग्रिम जमानत दे दी है। उनकी तरफ से अधिवक्ता ने अग्रिम जमानत आवेदन मुख्य न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया था जिस पर सुनवाई करते हुए उन्होंने अग्रिम जमानत आवेदन मंजूर कर राहत प्रदान की है। दो अन्य को भी राहत मिली है।
बता दें कि तत्कालीन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग,कोरबा माया वारियर के कार्यकाल में कराए गए कुछ कार्यों को लेकर जांच में गड़बड़ी उजागर होने के बाद राज जायसवाल सहित चार फर्मों के संचालकों एवं विभागीय कर्मचारियों के विरुद्ध सिविल लाइन थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। गैर जमानती धाराओं में दर्ज कराई गई एफआईआर के इस मामले में राहत पाने के लिए राज जायसवाल ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से तमाम तथ्यों को हाई कोर्ट के समक्ष रखा। तथ्यों का अवलोकन तथा अधिवक्ता के द्वारा प्रस्तुत तर्कों पर विचार करते हुए राज जायसवाल को बड़ी राहत प्रदान की गई है। राज जायसवाल के साथ ही आशुतोष मिश्रा और आदिवासी विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर कुश देवांगन को भी हाईकोर्ट से राहत मिली है।
पालिका अध्यक्ष राज को अग्रिम जमानत मिली
