कोरबा-कटघोरा। नगर पालिका परिषद कटघोरा के सभाकक्ष में गुरुवार को पालिका अध्यक्ष राज जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। पालिकाध्यक्ष ने सभी विभागों को विकास कार्यों में और अधिक तेज़ी लाने तथा आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
श्री जायसवाल ने आगामी दिनों में आयोजित होने वाले किसान मेला की तैयारी के बारे में चर्चा करते हुए मेला स्थल पर हर आवश्यक व्यवस्थाएं और सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला आयोजन में किसी भी तरह का व्यवधान और अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए।
बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, अनुविभागीय अधिकारी (लोक निर्माण विभाग), कृषि उपज मंडी, सहायक अभियंता (छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल), जल संसाधन विभाग, रेशम विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ शहर के विकास कार्यों की समीक्षा की गई। निर्देशित किया गया कि जनहितैषी, जनकल्याणकारी कार्यों को समय पर पूरा करते हुए ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाए।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद कटघोरा के उपाध्यक्ष लालबाबू ठाकुर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) भी उपस्थित रहे।
पालिकाध्यक्ष राज ने ली बैठक,कहा-समन्वय के साथ कार्य कर विकास कार्यों को आगे बढ़ाएं अधिकारी-कर्मचारी





