कोरबा-बांकी मोंगरा। नगर पालिका बांकीमोंगरा की उपाध्यक्ष गायत्री कंवर ने बांकी मोंगरा वार्ड क्रमांक 18 स्थित मड़वाढोढ़ा मिडिल स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र का औपचारिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के बच्चों को ड्रेस और किताबों का वितरण किया। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के नाश्ते और भोजन का निरीक्षण भी किया।

इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष गायत्री कंवर के साथ कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी नेता और भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री गोवर्धन सिंह कंवर, शिक्षाशास्त्री देवनाथ और कई शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे।
गायत्री कंवर ने बच्चों को बेहतर शिक्षा और पोषण की दिशा में किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण नाश्ता और भोजन देने पर बल दिया और यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दिशा में कोई कमी न रहे।
कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी नेता गोवर्धन सिंह कंवर ने भी अपने सम्बोधन में अरपा पैरी के गाना और राष्ट्रगान को भी अच्छे से गाने के लिए कहा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर सुधार की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के लिए सही पोषण और शिक्षा बेहद महत्वपूर्ण हैं।
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने स्कूल की सुविधाओं और विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि के लिए उपाध्यक्ष और अन्य नेताओं का धन्यवाद किया।
इस निरीक्षण से क्षेत्रीय जनता में आशा का संचार हुआ और उन्होंने सरकारी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने की आवश्यकता को महसूस किया।