0 छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के तहत शपथ ली
0 संबंधित पंचायत सचिवों ने दिलाई शपथ
कोरबा,कोरबी-चोटिया। कोरबा जिले में 20 फरवरी को संपन्न हुई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित पंच एवं सरपंच ने दिनांक 3 मार्च 2024 सोमवार को विधिवत रुप से शासन के निर्देशानुसार जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत 114 ग्राम पंचायतों में शासन की ओर से पंचायत सचिवों ने पंचायत राज अधिनियम की शपथ ली। पंच,सरपंचों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में नव युवक पुरुष एवं महिला जन-प्रतिनिधियों में काफी जोश व उत्साह देखा गया।

पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के दूरस्थ वनांचल ग्राम पंचायत तनेरा में इस बार पिछले 10 वर्ष के गढ़ को भेदकर पूर्व सरपंच अशोक कुमार को मतदाताओं ने पूरी तरह नकारते हुए नया चेहरा चुना। गांव को सम्पूर्ण विकास योग्य बनाने एवं सड़क, बिजली, पानी सहित गरीबों तक नियमित रूप से शासन की विभिन्न योजनाओं को पहुंचाने में अपनी भागीदारी निभाने वाली प्रत्याशी श्रीमती प्रमिला सरवन सिंह को भारी मतों से विजय दिला कर गांव के मुखिया के पद पर आसीन किया है।

मिलनसार, युवा,शिक्षित तनेरा की निर्वाचित सरपंच प्रमिला सरवन सिंह ने सत्य संवाद को बताया कि मेरी जीत जनता की जीत है। 10 साल तक कुशासन का राज से ग्राम पंचायत तनेरा को मुक्ति मिली है और मैं जनता की मांग अनुसार गांव के विकास के लिए हरसंभव प्रयासरत रहूँगी।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने राजगीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात महात्मा गांधी के छायाचित्र पर फूलमाला अर्पण के साथ नवनिर्वाचित युवा सरपंच प्रमिला सरवन सिंह ने शपथ ली। विधिविधान से सर्वप्रथम अपना शपथ ग्रहण किया, एवं सभी नवनिर्वाचित 16 पंचों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक एस राज सहित पंचायत सचिव दलभंजन सिंह तथा ग्रामवासी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कोरबी में पुनः तीसरी बार निर्वाचित हुए राजु राम मराबी सहित सभी वार्ड पंचों ने विधी विधान से शपथ ली। ग्राम पंचायत रोदे से लगातार तीसरी बार विजयी हुई सुशीला कंवर सहित निर्वाचित पंचों ने शपथ लेकर पदभार ग्रहण किया ग्राम पंचायत लाद के युवा सरपंच लाल बहादुर सिंह पिछले तीन पंचवर्षीय 15 वर्ष से लगातार निर्वाचित होते आ रहे हैं, जिन्होंने आज पंचों के साथ शपथ लिया। ग्राम पंचायत झिनपुरी के युवा सरपंच विष्णु सिंह ने निर्वाचित पंचों के साथ शपथ लिया। ग्राम पंचायत बुडापारा में 23 वर्षीय युवा सरपंच युवराज सिंह सोरठे, ग्राम पंचायत कुल्हरिया की युवा महिला सरपंच श्रीमती सोन कुंवर उईके ने अपने निर्वाचित पंचों के साथ विधी विधान से शपथ ग्रहण किया एवं सभी मतदाताओं एवं पंचों का आभार प्रकट किया। ग्राम पंचायत पाली से दूसरी बार सरपंच पद पर निर्वाचित सुमार सिंह ने अपने समस्त निर्वाचित पंचों सहित शपथ ली एवं मतदाताओं को अपना आभार व्यक्त किया। पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के सबसे बडी ग्राम पंचायत जलके के युवा शिक्षीत निर्वाचित सरपंच फुलेश्वरी नरेंद्र राज, ने अपने 20 वार्डों के पंचों के साथ ल1आP शपथ दिलाई, और मतदाताओं एवं पंचों का आभार प्रकट किया, ग्राम पंचायत परला से दुसरी बार विजयी हुए जवाहर सिंह ने पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर जोश खरोश के साथ सरपंच पद का शपथ लिया एवं सभी निर्वाचित पंचों को शपथ दिलाई गई।

वहीं ग्राम पंचायत चोटिया के निर्वाचित सरपंच श्रीमती प्यारो राय सिंह बिंझवार, ग्राम पंचायत बनिया में निर्वाचित सरपंच मान सिंह एवं पंचों ने अपना शपथ ग्रहण किया।
ग्राम पंचायत लमना में नवनिर्वाचित महिला सरपंच श्रीमती रितु राधा सिदार ने अपने पंचों के साथ शपथ ग्रहण किया और सभी मतदाताओं के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। ग्राम पंचायत हरदेवा की युवा सुशीला शत्रुघ्न पठारी ने दूसरी बार सरपंच पद पर जीता और शपथ ली। इसी तरह ग्राम पंचायत मिसिया से युवा सरपंच सुरेन्द्र कुमार पुहूप दूसरी बार सरपंच पद पर निर्वाचित हुए हैं और उन्हें आज ग्राम पंचायत सचिव ने विधिवत रूप से शपथ ग्रहण कराया एवं समस्त निर्वाचित पंचों ने भी शपथ ली। ग्राम पंचायत सासिन से दूसरी बार निर्वाचित हुए परमेश्वर सिंह टेकाम ने अपने समस्त निर्वाचित पंचों के साथ शपथ ग्रहण किया। इसी तरह ग्राम पंचायत पनगवां से लगातार दूसरी बार सरपंच पद पर निर्वाचित होने वाले धरम पाल सिंह, ने आज दिनांक 3 मार्च को अपने पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर जोश खरोश के साथ शपथ ग्रहण किया एवं सभी निर्वाचित पंचों ने भी शपथ ली। ग्राम पंचायत सरमा में सुबह से ही खुशी एवं उत्साह देखा गया नव युवा सरपंच शिवकुमार सिंह ने अपने पंचों के साथ शपथ ग्रहण किया और प्रसाद वितरण के पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ।