0 कहा- गुंडा, बदमाश, अवैध शराब बिक्री पर सख्त कार्यवाही होगी
कोरबा,कोरबी-चोटिया । जिले के सरहदी क्षेत्र एवं पसान थाना के अधीन कोरबी पुलिस चौकी में नए प्रभारी ASI सुरेश कुमार जोगी ने पदभार ग्रहण किया।
इससे पहले सुरेश कुमार जोगी, जटगा चौकी प्रभारी के पद पर पदस्थ थे। नए चौकी ने कहा कि कोरबी एवं सिरमिना क्षेत्र में सख्त पुलिसिंग व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की बैठक रख व जन संपर्क कर उनके सहयोग से अपराध पर नियंत्रण रखने पर काम होगा। आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के कड़े निर्देशन में गुंडा, बदमाश सहित अपराधिक किस्म के लोगों पर विशेष निगरानी रखते हुए तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जोगी ने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब, कबाड़, जुआ, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत शराब पीकर वाहन चलाना, तीन सवारी बैठा कर फर्राटे भरना, एवं संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए रखना पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि शांति व्यवस्था और सौहार्द पूर्वक वातावरण बनाए रखें एवं पुलिस को सहयोग करने में अपना अहम योगदान दें। यह भी कहा कि जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस हमेशा तत्पर रहेगी और किसी भी मामले या समस्या को लेकर ग्रामीण बेहिचक पुलिस चौकी में आकर संपर्क कर सकते हैं,
नए प्रभारी से कोरबी एवं सिरमिना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सशक्त होने की उम्मीद जताई जा रही है। क्षेत्र के भोले-भाले दूरस्थ वनांचल में निवासरत ग्रामीणों ने भी नव पदस्थ चौकी प्रभारी का स्वागत करते हुए उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया है।
0 दो साल तक प्रभार संभाला अफसर खान ने
कोरबी चौकी में पिछले लगभग 2 वर्ष से चौकी प्रभारी ASI अफसर हुसैन खान पदस्थ थे, जिन्होंने अपने कार्यकाल में अनेक गंभीर मामलों को सुलझाया। क्षेत्र में पहली बार हुए बड़ी वारदात बुढापारा, गोली कांड में उच्चाधिकारियों के निर्देशन एवं सहयोग से मुख्य आरोपी सरपंच के देवर गजेन्द्र सोरठे, सहित सहयोगी 3 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा और चौकी क्षेत्र के 39 गांवों में सख्त पुलिसिंग व्यवस्था एवं अपराधों की रोकथाम में अपनी जिम्मेदारी को कुशलता पूर्वक निभाया।