कोरबा-पाली। कटघोरा-बिलासपुर मुख्य मार्ग स्थित नगर पंचायत पाली में नया बस स्टैंड से लेकर पुराना बस स्टैंड तक सड़क में मिट्टी और राखड़ की धूल डस्ट से राहगीर और व्यापारी हलकान हैं। यह समस्या प्राचीन शिव मंदिर से लगे मेला ग्राउंड खेत में राखड़ और मिट्टी पाटने के कारण उत्पन्न हुई है।
पुरातत्व विभाग की कार्रवाई
पुरातत्व विभाग ने इस मामले को लेकर नोटिस जारी कर निर्माण पर रोक लगाने के लिए संबंधित को नोटिस जारी किया है। विभाग का कहना है कि यह निर्माण प्राचीन शिव मंदिर के आसपास हो रहा है, जो एक ऐतिहासिक स्थल है। इसलिए, इस निर्माण पर रोक लगाना आवश्यक है।
हाईवे और ट्रेलर से मिट्टी और राखड़ की ढुलाई
मेला ग्राउंड से लगे खेत में राखड़ और मिट्टी पाटने के लिए हाईवे और ट्रेलर से ढुलाई की जा रही है। इस दौरान मिट्टी और राखड़ मुख्य मार्ग सड़क पर गिर रही है, जो वाहनों की आवागमन से डस्ट उड़ रही हैं,जिससे राहगीरों और व्यापारियों को परेशानी हो रही है। इस समस्या को लेकर नगर वासियों में आक्रोश है। उन्होंने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया,उनका कहना है कि यह समस्या उनके लिए बहुत बड़ी परेशानी बन गई है और इससे उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इस समस्या का समाधान करना बहुत जरूरी है। नगर वासियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन को इस समस्या का समाधान करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। इससे न केवल राहगीरों और व्यापारियों को राहत मिलेगी, बल्कि नगर वासियों के स्वास्थ्य की भी रक्षा होगी।प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह इस समस्या का समाधान करे और नगर वासियों को राहत प्रदान करे। इसके लिए प्रशासन को मिट्टी और राखड़ की ढुलाई के लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए और सड़क को साफ रखने के लिए नियमित रूप से सफाई करनी चाहिए। साथ ही, पुरातत्व विभाग के निर्देशों का पालन करना भी आवश्यक है।