0 फौती नामांतरण के बाद काबिज थे पत्नी व पुत्र,फिर भी बिक्री हो गया जमीन
बिलासपुर-सरकंडा। मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी प्रकाश दुबे पिता स्व. भैयालाल दुबे निवासी जूना बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली के साथ यह छल हुआ है। उन्होंने थाना सरकण्डा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी पैतृक भूमि ग्राम खमतराई पटवारी हल्का नं. 25 में खसरा क्रमांक 672, रकबा 56 डिसमिल स्थित है, जो पिता के स्वर्गवास होने पर फौती नामांतरण के आधार पर प्रार्थी एवं इसके मां के नाम पर राजस्व रिकार्ड में दर्ज होकर काबिज था। दिनांक 30.03.2025 को इसे जानकारी मिला कि उक्त भूमि का बिक्री हो गया है।
भूइंया ऐप के माध्यम से जानकारी निकालने पर उक्त भूमि को क्रेता अनुज मिश्रा के पास भैयालाल सूर्यवंषी द्वारा गवाह राहुल पटवा एवं अभिषेक दुबे मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बिक्री कर दिये हैं, एवं इसके स्व. पिता भैयालाल दुबे के स्थान पर भैयालाल सूर्यवंषी नामक व्यक्ति को खड़ा करके पंजीयन कराया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया। उनके निर्देशानुसार थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर एएसआई देवेन्द्र तिवारी के हमराह टीम तैयार कर आरोपियों की पता तलाश हेतु रवाना किया गया। आरोपी अनुज कुमार मिश्रा, राहुल पटवा एवं अभिषेक दुबे को उनके निवास से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया।
एक राय होकर भू स्वामी भैयालाल दुबे के स्थान पर भैयालाल सूर्यवंषी को राजस्व रिकार्ड में दुरूस्त करा करने के उपरांत भू स्वामी के रूप में किसी फर्जी व्यक्ति को खड़ा करने की जिम्मेदारी राहुल पटवा को दी गई जिसके द्वारा अपने रिश्ते का साला आरोपी गोविंदराम निवासी माहुली जिला को 70-75 वर्ष के बुजुर्ग व्यक्ति जुगाड़ कर बिलासपुर लेकर आए ताकि रजिस्ट्री कार्यालय में भू स्वामी भैया लाल बनकर रजिस्ट्री करा सकें। बातचीत के उपरांत गोविंदराम पटवा के द्वारा अपने गांव के बुजुर्ग व्यक्ति आरोपी मंगलदास को लेकर 4.2.2025 को रजिस्ट्री कार्यालय बिलासपुर पहुंचकर रजिस्ट्री कार्यालय में भैयालाल बनकर मंगलदास पण्डो निवासी माहुली बलरामपुर को खड़ा कराकर अनुज मिश्रा के नाम पर रजिस्ट्री कराना स्वीकार किये। आरोपी मंगलदास पण्डो एवं राम गोविंद पटवा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी अनुज कुमार मिश्रा, प्रियांषु मिश्रा एवं राहुल पटवा को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया।
अपराध क्र.- 934/2025 पर धारा – 318, 338, 336(3), 340, 3(5), 61(2) बीएनएस के तहत आरोपी:-
- मंगलदास पिता डहकुदास पण्डो उम्र 75 वर्ष निवासी माहुली थाना त्रिकुण्डा जिला बलरामपुर छ.ग.।
- राम गोविन्द पटवा पिता वासुदेव पटवा उम्र 39 वर्ष निवासी माहुली थाना त्रिकुण्डा जिला बलरामपुर छ.ग.।
- अनुज कुमार मिश्रा पिता स्व. अशोक मिश्रा उम्र 35 वर्ष निवासी एमआईजी 278/16, डॉ. दीक्षित गली, शक्ति चौक राजकिशोर नगर सरकण्डा।
- प्रियांशु मिश्रा पिता विरेन्द्र कुमार मिश्रा उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 06, आवासपारा चोरभट्ठी खुर्द थाना सकरी हा.मु. अभिषेक विहार फेस 2, 147/बी, थाना सिविल लाईन बिलासपुर।
- राहुल पटवा पिता रामलाल पटवा उम्र 31 वर्ष निवासी उस्लापुर अटल आवास क्वा.नं. बी/15, बिलासपुर हैं।