0 आधी रकम प्राप्त कर रही महिलाओं को सुधार की दरकार
कोरबा। बीते विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रत्येक विवाहित महिलाओं को उनकी पात्रता अनुसार प्रतिमाह 1000 रुपये आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु महतारी वंदन योजना प्रारंभ की गई। इस योजना से प्रदेश की करीब 60 से 70000 महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। विवाहिताओं के अलावा विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिलाएं भी योजना से लाभान्वित हो रही हैं।
यह एक निरंतर चलने वाली योजना बताई गई है लेकिन छूटे हुए महिलाओं को विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से ही नए आवेदन भरे जाने का इंतजार है। यह इंतजार लोकसभा चुनाव के समय और बढ़ गया, फिर नगरीय निकाय चुनाव भी संपन्न हो गए, त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव भी निपट गए तो आचार संहिता का हवाला भी अब खत्म हो गया है। ऐसे में छूटे हुए लोगों को इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि नया फॉर्म कब भरा जाएगा? वह अपने वार्ड के पार्षद से लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं से बार-बार यह सवाल कर रहे हैं। इस बीच ऐसी भी जानकारी सामने आई की कुछ वार्ड में योजना के नाम से फार्म लेने का काम शुरू किया गया, हालांकि या अपुष्ट स्तर पर ही रहा लेकिन ऐसे में वंचित लोगों के दिग्भ्रमित होने का भी संदेह गहरा जाता है। हालांकि उन्हें जरूर आगाह किया जा रहा है कि वह किसी के झांसे में ना आएं, जब भी शासन के द्वारा आदेश जारी किया जाएगा तब फॉर्म निशुल्क भरने का क्रम शुरू होगा, लेकिन वंचित लोगों की बेसब्री बढ़ती ही जा रही है।
उन्हें इस बात का मलाल है कि हर महीने हजार रुपए की सहायता राशि पाने से वह वंचित हो रहे हैं। कहीं ना कहीं गरीब परिवार को इस राशि का ज्यादा इंतजार है।
दूसरी तरफ आज भी ऐसे अनेक महिलाएं हैं जो विवाहित हैं अथवा विधवा, परित्यक्ता या तलाकशुदा हैं लेकिन उन्हें किसी तरह की पेंशन राशि शासन से प्राप्त नहीं हो रही है फिर भी तकनीकी त्रुटि के कारण उन्हें आधी रकम ही प्राप्त हो रही है। ऐसे हितग्राहियों में सुधार की गुंजाइश बनी हुई है कि कब नए फॉर्म भरने का कार्य शुरू होगा और कब उनके आवेदन में सुधार होकर पूरी रकम मिलना प्रारंभ हो सकेगा। वैसे बता दें कि सुधार कार्य इस बीच कई बार हो चुके हैं लेकिन कई हितग्राहियों का आधार अपडेशन नहीं होने, खाता के DBT लिंक नहीं होने से भुगतान सम्बन्धी दिक्कतें आ रही हैं, कई लोगों ने राशि अप्राप्त होने की भी जानकारी दी, दौड़-भाग के बाद उम्मीद छोड़ दी।
प्रारंभ में इस योजना के आवेदनों को जमा करने को लेकर कई तरह की तकनीकी दिक्कत पेश आई थी, उम्मीद है कि इस बार उन सभी कमियों को दूर करते हुए व्यवस्थित तौर पर आवेदन जमा लेने का कार्य कराया जाएगा। जनता को उम्मीद है कि सरकार इस ओर जल्द से जल्द ध्यान देकर महतारी वंदन योजना के नए आवेदन लेने का आदेश जारी करेगी।