कोरबा, कोरबी-चोटिया। पोडी उपरोड़ा ब्लाक के सुदूर वनांचल ग्रामीण क्षेत्रो में पिछले दो दिनों से बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई है। अभी तक विद्युत वितरण कंपनी के आला अधिकारियों ने विद्युत सप्लाई शुरू करने में अपनी रुचि नहीं दिखाई है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में भी खामोशी है।

शनिवार 17 मई को अचानक मौसम खराब होने से कोरबी एवं सिरमिना फीडर में खराबी आ जाने के कारण 70 से अधिक गांवों में आपूर्ति पुरी तरह ठप्प हो गई है, जिससे उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। उपभोक्ताओं ने बताया कि 24 घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति ठप्प हो जाने से पीने का शुद्ध पेयजल भी नसीब नहीं हो रहा है एवं जेठ महीने की तपिश, भारी उमस से बचने के लिए ग्रामीण घर में लगे पंखे,कूलर का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। आवश्यक वस्तु मोबाइल को भी चार्ज करना दुश्वार हो गया है।