कोरबा। नगर पालिक निगम के द्वारा इन दिनों बड़े नाला का निर्माण ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में कराया जा रहा है। इस कड़ी में टीपी नगर क्षेत्र में करीब एक माह पहले नाला का निर्माण करते हुए उसके ऊपर से स्लैब द्वारा ढकने का काम कराया गया था। स्लैब का निर्माण भी मौके पर ही किया जा रहा है। करीब एक माह पूर्व् निर्मित कराए गए कई स्लैब में से एक स्लैब भरभराकर टूट गया, जो चुनाव कार्यालय के पास स्थित है।

दरअसल इस स्लैब पर किसी ने बाइक या कोई दूसरा वाहन चढ़ा दिया था और इसके भार को सहन ना कर पाने के कारण स्लैब भरभरा कर टूट गया और इसके भीतर मौजूद रॉड भी मुड़ गए। स्लैब टूटने के साथ ही इसके अवशेष रेत, सीमेंट, गिट्टी बिखर गए। स्थानीय लोगों ने इस तरह के स्लैब की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं कि आखिर कैसा स्लैब डाला गया था जो किसी एक वाहन के पहिए का भर नहीं सह सका और धराशाई हो गया।

निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर सवाल समय-समय पर उठाए जाते रहे हैं लेकिन नगर निगम की भी अपनी मजबूरी है कि मैदानी स्तर के अधिकारी काम चलाऊ व्यवस्था पर ज्यादा जोर देते हैं ताकि लोगों के बीच काम होता नजर आए और जनप्रतिनिधि भी खुश रहें, भले ही गुणवत्ता से समझौता ही क्यों न करना पड़े।