कोरबा, कोरबी-चोटिया। स्थानीय ग्राम पंचायत कार्यालय कोरबी में आज रविवारीय साप्ताहिक आम बाजार ठेका नीलामी की प्रक्रिया संपन्न हुई, इस नीलामी में कुल 6 बोली दाताओं ने भाग लिया।
कोरबी (खजूरपारा) निवासी राजकुमार पुराने ठेकेदार ने ही चार लाख छियासी हजार रुपए की उच्चतम बोली लगाकर बाजार का ठेका अपने नाम किया।
ग्राम पंचायत द्वारा इस ठेके की आरंभिक बोली तीन लाख नब्बे हजार रुपए निर्धारित की गई थी, दरअसल ग्राम पंचायत कार्यालय में दोपहर 12:00 बजे से नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई इस दौरान स्थानीय व्यापारी और बोली दाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला, नीलामी के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच राजूराम मरावी, रोजगार सहायक उत्पन्न सिंह, उपसरपंच मुरारी लाल जायसवाल, पंच प्रतिनिधि मोहन मल्लाह, मोनिका बनाफर, राजेश जायसवाल, रंजीत कुमारी पुलस्त्य, शांति बाई सारथी, बाल कुंवर, सरोजिनी कुमारी कुमारी, अश्वनी कुमार, लक्मी मरावी, मानमती, अशोका , एवं अशोक कुमार, सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे, नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से संपन्न कि गई, जैसे-जैसे बोली आगे बढ़ती गई बोली दाताओं के बीच प्रतिस्पर्धा तेज होती गई, आखिर में राजकुमार, ने चार लाख छियासी हजार रुपए की बोली लगाकर साप्ताहिक आम बाजार का ठेका अपने नाम कर लिया,
0 बाजार ठेके को लेकर सरपंच ने दिए दिशा निर्देश

नीलामी प्रक्रिया के पूरा होने के बाद सरपंच राजूराम मरावी, ने बाजार संचालक को लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि बाजार में किसी भी व्यापारी को अनावश्यक परेशानी ना हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा,और ठेकेदार को यह सुनिश्चित करना होगा कि बाजार शुल्क वसूली पारदर्शी ढंग से हो और किसी भी व्यापारी पर अतिरिक्त बोझ न पड़े, बाजार क्षेत्र की सफाई व्यवस्था (सफाई कर्मी के द्वारा) विशेष कर ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वहां स्वच्छ वातावरण बना रहे, साप्ताहिक हाट बाजार ठेका नीलामी पूरी होने के बाद स्थानीय व्यापारियों में भी उत्सुकता है, वे उम्मीद कर रहा है कि ठेकेदार द्वारा उचित व्यवस्थाएं की जाएगी, जिससे उन्हें अपने व्यापार को बिना किसी बाधा के संचालित करने का अवसर मिलेगा!