कोरबा। कोरबा जिले में रक्षाबंधन का त्योहार परंपरागत मनाया गया। इस वर्ष भद्रा का कोई साया नहीं होने के कारण सुबह से लेकर रात तक त्यौहार की खुशियां भाईयों और बहनों ने बांटी। दिन भर का मुहूर्त होने के कारण लोगों ने काफी राहत महसूस की और बिना किसी विघ्न बाधा के त्यौहार को शुभ करते हुए भाईयों को रक्षा सूत्र बांधकर बहनों ने रक्षा का वचन लिया। बहनों ने पारंपरिक विधि विधान से भाईयों का तिलक वंदन कर,आरती उतार कर रक्षासूत्र बांधा और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया।

कोरबा में जिला जेल,उप जेल में बंदियों को राखी बांधने के लिए बहनें पहुंचीं तो दोनों की आंखें छलक उठीं। खुशी और गम के बीच रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया और बहनों ने अपने भाईयों को आशीर्वाद दिया। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा भी रक्षाबंधन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने अपने शासकीय आवास में रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें निर्धारित समय तक लगभग 10000 बहनों ने उन्हें रक्षासूत्र देकर उनसे उपहार प्राप्त किया।

भाई-बहन की अगाध आस्था के प्रेम का यह त्यौहार न सिर्फ इंसानों की कलाईयों पर सजा बल्कि बेजुबानों को भी उनसे भाई की तरह प्रेम करने वाली बहनों ने रक्षा सूत्र बांधा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला पुलिस बल में कार्यरत खोजी डॉग बाघा को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बहनों ने रक्षाबंधन बांधकर आशीर्वाद दिया। नन्ही गुड़िया ने भी इस बार बाघा को राखी बांधी। बता दें कि पुलिस विभाग का खोजी डॉग बाघा अनेक संगीन मामलों को सुलझाने और शातिर अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने में काफी अहम भूमिका निभाते आ रहा है।