कोरबा। जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरबा के द्वारा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर डीडीएम रोड स्थित चेम्बर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व चेंबर अध्यक्ष राम सिंह अग्रवाल व जिला अध्यक्ष योगेश जैन ने भवन परिसर में भारत माता को नमन व पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का आरोहण किया। उपस्थित सभी पदाधिकारी सहित सदस्यों ने राष्ट्रगान का गायन कर भारत माता के जयकारे लगाए।

मुख्य अतिथि रामसिंह अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आजादी के महत्व पर अपनी बातें रखी। उन्होंने जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स को संगठित होकर नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने और अनुकरणीय कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन ने भी उद्बोधन दिया और कहा कि जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स को एक अलग पहचान देने की दिशा में वे सभी पदाधिकारी एवं व्यापारियों के सहयोग से कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि का जन्मदिन 15 अगस्त को होने से उन्हें सभी ने अपनी शुभकामनाएं दी व उनके स्वस्थ-दीर्घायु जीवन की कामना की।

इस दौरान चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के महामंत्री नरेंद्र कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश रामानी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल(शरद सौरभ), राजेन्द्र तिवारी, प्रकाश जैन के अलावा राजकुमार मोदी, रवि अग्रवाल, न्याज नूर आरबी, कुमार सिंह, राजेश अग्रवाल, जफर इकबाल, इशराफिल, प्रकाश अग्रवाल, सतेन्द्र पुरी, संजय जोशी, सीए अखिलेश अग्रवाल, रवि सचदेव सहित बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।