कोरबा। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल और श्रीमती रीना जायसवाल ने समस्त कोरबा जिलावासियों को होली पर्व की अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि यह त्योहार सबके जीवन में रंगों की तरह रंग- बिरंगी खुशियाँ लेकर आए और सुख- समृद्धि में भगवान विष्णु अभिवृद्धि करें। बुराई पर अच्छाई के, अधर्म पर धर्म के और आसुरी शक्तियों पर दैवीय शक्ति तथा अविश्वास पर विश्वास की अगाध आस्था के इस पर्व पर होलिका में तमाम तरह की बुराईयों का नाश हो, यही ईश्वर से कामना है। श्री एवं श्रीमती जायसवाल ने समस्त जिला वासियों से आपसी प्रेम, भाईचारा के साथ सौहार्द्रपूर्ण माहौल में सभी की भावनाओं का सम्मान करते हुए रंगों का पर्व मनाने की अपील की है।