0 शासकीय इं. वि.स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा की है छात्रा,टीम कर रही जागरूक
कोरबा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत होने वाले मतदान का पहला चरण आज होगा। 17/2/2025 को होने वाले ग्रामीण अंचल चुनाव के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। दीवार लेखन कर चुनाव के लिए किया प्रेरित, साथ ही लोगों को समझाया वोट का महत्व किया मतदान करने हेतु जागरूक कर रही हैं।
ऋचा स्वर्णकार ने बताया कि जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। nss द्वारा जगह जगह पर यह कार्य किया जा रहा है इसका उद्देश्य मतदाता जागरूक हों, अपना कर्तव्य को समझें और अपना वोट जरूर दें और अपने सही प्रत्याशी का चुनाव करें। इसी आशा के साथ nss यह कार्य कर रही है।