कोरबा। कोरबा की ऋचा स्वर्णकार ने राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर उपलब्धि हासिल की है।
खेल मंत्रालय द्वारा संचालित ओपन स्टेट कराटे चैंपियनशिप में कोरबा की खिलाडी ऋचा स्वर्णकार द्वारा राज्य स्तरीय कराटे प्रतिस्पर्धा में भाग लिया और बेहतर प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीत जिले का नाम रौशन किया। ट्रेनर दीपक सर और कराटे कोच सुश्री गीता बरेठ के निर्देशन में कार्य किया और सफलता मिली। कड़ी मेहनत करने हेतु कॉलेज के शिक्षक प्रो अजय पटेल ने प्रोत्साहित किया। परिजनों का सपोर्ट रहा। ऋचा ने माता-पिता, कोच, ट्रेनर, टीचर को सफलता का श्रेय दिया है। प्राचार्य द्वारा बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।